BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

वर्गमित्रों ने वाटसाप गृप बनाकर ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर भेट किया एक सकारात्मक सोच

Summary

संवाददाता _कोंढाली/काटोल काटोल के बनारसीदास रूईया हायस्कूल, के1999(10वी)के बैच के (वर्गमित्रों) छात्रों ने वाटसाप गृह बनाया तथा कोविड संक्रमण के प्रतिबंधात्म कदम उठाते हुये, सभी वर्ग मित्रों ने सामाजिक दायित्व का खयाल रख कर कुछ रकम जमा की, एकत्रीत राशी […]

संवाददाता _कोंढाली/काटोल
काटोल के बनारसीदास रूईया हायस्कूल, के1999(10वी)के बैच के (वर्गमित्रों) छात्रों ने वाटसाप गृह बनाया तथा कोविड संक्रमण के प्रतिबंधात्म कदम उठाते हुये, सभी वर्ग मित्रों ने सामाजिक दायित्व का खयाल रख कर कुछ रकम जमा की, एकत्रीत राशी से काटोल ग्रामिण रूग्णालय के लिये ऑक्सीजन काॅन्संट्रेटर उपकरण (मशीन) खरिद कर काटोल ग्रामिण रूग्णालय के अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे तथा वैद्यकीय अधिकारी डाक्टर सुधीर वाघमारे तथा अन्य वैद्यकीय अधिकारी तथा कर्मचारीयों के समक्ष सुपूर्द किया. इस अवसर पर डाक्टर सुधीर वाघमारे द्वारा काटोल के छात्रमित्रों के पहल का स्वागत करते हुये काटोल निवासी छात्रों तथा कोरोना संकट के समय रूग्णों को अत्यावश्यक उपकरणों की सहायता के लिये आभार व्यक्त किया गया है , इसअवसर 1999के वर्गशिक्षक रमेश शिरस्कर स, प्राचार्या अरूणा पवार, वर्ग शिक्षक रमेश सिरसकर, तथा छात्रों डॉक्टर सुधीर वाघमारे, नितेश खोबरागडे, पंकज मानकर, वैभव भालेराव, स्वप्निल चांडक, तुषार घोडे, रुपेश नबीरा, बिपिन काळबांडे ,डॉक्टर प्रियंका महंत, हेमलता धोटे आदी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *