BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

मैं सभी देश वासियों,समर्थकों से होनहार छात्र रिशिक धुर्वे जो कि DMD नामक अति दुर्लभ गंभीर बिमारी से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है जिनके लिए एक इंजेक्शन अमेरिका से आता है और जिसकी क़ीमत 20 लाख रुपए है और इन्हें 52 इंजेक्शन लगने है सप्ताह में एक जिसका पूरा खर्च 2 करोड़ 50 लाख है इस लिए इस नन्हे बच्चे को जीवनदान देने हेतु अपनी हैसियत के मुताबिक दान देने की मार्मिक अपील करता हूं।। अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष- किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स*👇🏻

Summary

मैं सभी देश वासियों,समर्थकों से होनहार छात्र रिशिक धुर्वे जो कि DMD नामक अति दुर्लभ गंभीर बिमारी से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है जिनके लिए एक इंजेक्शन अमेरिका से आता है और जिसकी क़ीमत 20 लाख […]

मैं सभी देश वासियों,समर्थकों से होनहार छात्र रिशिक धुर्वे जो कि DMD नामक अति दुर्लभ गंभीर बिमारी से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है जिनके लिए एक इंजेक्शन अमेरिका से आता है और जिसकी क़ीमत 20 लाख रुपए है और इन्हें 52 इंजेक्शन लगने है सप्ताह में एक जिसका पूरा खर्च 2 करोड़ 50 लाख है इस लिए इस नन्हे बच्चे को जीवनदान देने हेतु अपनी हैसियत के मुताबिक दान देने की मार्मिक अपील करता हूं।। अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष- किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स*👇🏻👇🏻
एक होनहार छात्र रिशिक राकेश धुर्वे जो कि मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और वो एक गंभीर और खतरनाक बिमारी DMD से लड़ रहा है यह बिमारी लाखों लोगों में से एक को होती है इस बिमारी में मसल्स और मांस पेशियों का विकास और बनना रूक जाता है पूरे विश्व में सिर्फ अमेरिका में इस बिमारी का इलाज और शोध चालू है और इस बच्चे को एक सप्ताह में एक इंजेक्शन लगाने के लिए अमेरिका से आयेगा और बच्चे को 52 इंजेक्शन लगेंगे जिनका खर्चा लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए आयेगा और इस बच्चे का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इलाज का महंगा खर्च उठाने में असमर्थ है बच्चा नाशिक महाराष्ट्र से मेरे परिचित परिवार से है इस लिए सभी मान्यवरों से मार्मिक अपील करता हूं कि इस बच्चे को नवजीवन देने के लिए इसके इलाज के लिए अपनी हैसियत के मुताबिक दान करने की कृपा करें अगर एक व्यक्ति कम से कम 100 रूपए भी दान करें तो इस बच्चे को जीवनदान मिल सकता है आप मान्यवर लोगों की तरफ़ से हम भारतीय है और मानवता ही हमारी पहचान है फोन पे एकाउंट नम्बर-
7875233933
और बैंक एकाउंट नम्बर-60202892448 बैंक ऑफ महाराष्ट्र।धन्यवाद।।
अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान,पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र मोबाइल फोन नम्बर-9049550854/
9503069860🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *