मुख्यमंत्री ने रीवा के चार आक्शीजन प्लांटो का किया वर्चुयली लोकपर्ण, रीवा विंध्य को बिकास की दौड़ में पिछड़े नही दिया जाएगा — मुख्यमंत्री
देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट
रीवा, 13 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले में स्थापित चार ऑक्सीजन प्लैंटो का वर्चुयली माध्यम से लोकपर्ण किया तथा स्थापित प्लांटों की कुल छमता सत्रह सौ लीटर 1700 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन भरने की है वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कोरोना संकट का भयानक दौर भूलता नही है उस वक्त भी जब आक्सीजन की बहुत ज्यादा माग थी तब भी रीवा में आक्सीजन की कमी नही हो पाई उन्होंने कहा की रीवा में चार अलग अलग तरह के प्रयास करके चार आक्सीजन प्लांट स्थापित कर बिकास की नई इबारत लिखी गई है तथा अब रीवा भी आक्सीजन के छेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है वही रीवा विंध्य की प्रसंशा में कहा की रीवा ने विभिन्न संसाधनों, जन सहयोग पीएम केअर फंड तथा मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से इन प्लांटो की स्थापना कर के सारहनीय कदम उठाया है उन्होंने कहा की रीवा और विंध्य को विकाश की दौड़ में कतई पिछड़ने नही दिया जबेगा हम सब मिलकर एक रोडमैप तैयार कर मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे इसके लिए आत्मनिर्भर विंध्य और आत्मनिर्भर रीवा का निर्माण किया जाएगा वही उन्होंने कहा की रीवा में महामारी के दौरान बिकास कार्य में जो भी नुकसान हुई है उसे ब्याज सहित पूर्ति की जाएगी………..