BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

*पुर्व गृहमंत्री विधायक अनिल देशमुख द्वारा कोव्हिड 19के संभावित तिसरे लहर का लिया जायज!* *नागरिकों के स्वास्थ्य के सुरक्षा को प्राथमिकता दें!* *अनिल देशमुख* *खरिप फसलों का भी लिया जायजा*

Summary

संवाददाता- काटोल राज्य के पुर्व गृह मंत्री एवं काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के काटोल विधान सभा क्षेत्र के कोव्हिड 19के संक्रमण के रोकथाम के लिये शासन के ब्रेक द चेन मिशन के […]

संवाददाता- काटोल
राज्य के पुर्व गृह मंत्री एवं काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के काटोल विधान सभा क्षेत्र के कोव्हिड 19के संक्रमण के रोकथाम के लिये शासन के ब्रेक द चेन मिशन के तहत अनलाॅक के समय कोरोना के संम्भावीत तिसरे लहर का मुकाबला करने का लिये काटोल तहसील क्षेत्र के आरोग्य,राजस्व, पंचायत, नागरि आपुर्ती,बीजली पुलीस, महिला बालविकास, तथा कृषी विभागों के विभाग प्रमुखों की 11जुन को काटोल तहसील कार्यालय में कोविड संक्रमण के तिसरे लहर के समय आरोग्य तथा कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिये दोपहर काटोल के विधायक तथा राज्य के पुर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के अध्यक्षता मेंशारीरिक दुरी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया ।
विभागीय आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के अध्यक्ष तथा नागपुर जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे के प्रमुख उपस्थिती में एस डी ओ, श्रीकांत उंम्बरकर तथा आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के इंडिकेटड आॅफिसर अजयचरडे द्वारा काटोल विधान सभा के काटोल तहसील ग्रामिण अंचल तथा नगरपरिषद क्षेत्र के तहत कोव्हिड 19के संक्रमितों तथा संशयीतों के बारे में जानकारी दी। साथ ही 2021-2022के खरिफ फसलों को के बारे में जानकारी ली साथ किसानों को फसल के लिये बैंकों द्वारा फसल ॠण मुहय्या करवाये जाये.।साथ कोविड19के तिसरी लहर से बालकों तथा सभी नागरिकों को बचाने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये. । इस अवसर पर काटोल पंचायत समिति के सभापती उपसभापती, तथा पंचायत समिती के सदस्य काटोल नगर परिषद के अध्यक्ष तथा न प सदस्यों के साथ ही काटोल उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव, नगर परिषद सी ओ धनंजय बोरीकर तहसीलदार अजय चरडे, , नायब तहसीलदार निलेश कदम, राजेंद्र जंवजाल रामकृषण जंगले, एस टी टिपरे, आरोग्य अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे, वैद्यकिय अधिकारी डाक्टर सुधीर वाघमारे तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे , बी डी ओ संजय पाटील,ठाणेदार महादेवराव आचरेकर
उपस्थित थे।
इस बैठक में काटोल शहर तथा ग्रामीण आंचल में कोव्हिड १९के संक्रमण के बढते प्रभाव प्रभाव पर नियंत्रण पाने के लिये कारगर कदम उठाने के विषय पर विधायक देशमुख ने उपस्थित आरोग्य, पुलीस, आपत्ति व्यवस्थापन, नगरपरिषद, तथा पंचायत समीती के अधिकारी तथा पदाधिकारीयों से सुझाव मांगे गये जिसपर गहन चर्चा हुई । से बचने के लिये सुझाव भी सुने गये,

इस अवसर विधायक ने सभी जन प्रतिनिधियों तथा अधीकारी , व्यापारी, डाक्टर तथा समाज सेवी संस्थाओं से अपने अपने गांव में जन जागृती करने, दैनिक तथा साप्ताहिक बाजार , सार्वजनिक स्थल पर मास्क, शारीरिक दुरी, तथा भिड ना करने का आवाहन कर पुलीस प्रशासन द्वारा ग्रामीण , शहरी क्षेत्रों में गस्त बढाने के निर्देश दिये, जनप्रतिनिधियों के सुझावों के तहत सभी अधीकारी यों ने सहयोग करने तथा जनता के स्वास्थरक्षा को प्राथमिकता देने का भी आवाहन किया गया।
इस अवसर पर नागरी आपूर्ति अधिकारी द्वारा काटोल तहसील में ब्रेक द चेन मिशन के तहत नागरिकों को जो अनाज दिये जाना है इसकी जानकारी नागरी आपूर्ति अधिकारी कमलेश कुंभरे द्वारा दी गयी । खरिप फसलों का जायजा तहसील कृषी अधिकारी सुरेश कन्नाके ने पेश किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *