नागपुर शहर पुलिस सक्करधरा पुलिस स्टेशन एवं हज़रत बाबा ताजुद्दिन ट्रस्ट द्वारा रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन

नागपुर शहर पुलिस सक्करधरा पुलिस स्टेशन एवं हज़रत बाबा ताजुद्दिन ट्रस्ट द्वारा रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन
दिनांक २१/०४/२०२२ नागपुर शहर बड़े ताजबाग में नागपुर शहर पुलिस सक्करधरा पुलिस स्टेशन एवं हज़रत बाबा ताजुद्दिन ट्रस्ट की तरफ से पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार की अध्यक्षता पुलिस उप-आयुक्त माननीय श्री नरूल हसन परिमंडल क्रमांक ४ के मार्गदर्शन और सक्करधरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री धनंजय पाटिल की देखरेख में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस मौके पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीयों और ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे जिया ख़ान द्वारा पुलिस आयुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस उप आयुक्त सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस निरीक्षक सक्करधरा विभाग का हार,पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया इस आयोजन में अतिथि के तौर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री नवीन चन्द्र रेड्डी,सहायक पुलिस आयुक्त बिरादर,विभिन्न थानों के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हाजी अनीस अहमद पुलिस शांतता समिति के वरिष्ठ केन्द्रीय पदाधिकारी व समाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार
रतूड़ी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पत्रकार प्रवीण विघरे, राजू वाघमारे जयंत वडवाईक मेजर हट्टेवार आदि मान्यवर उपस्थित थे उपस्थित सभी मान्यवर अतिथियों ने देश में अमन चैन शांति और भाई चारा बढ़े इसके लिए प्रार्थना करते हुए दुवाएं मांगी इस मौके पर कमिश्नर अमितेश कुमार द्वारा ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की गई और अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा चाहें वह कितना बड़ा और रसूखदार ही क्यों न हो कानून सर्वोपरि है इसके उपर कोई भी नहीं है हमारा शहर नागपुर अमन शांति का प्रतीक है इसकी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की जो कोशिश करेगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा इस धार्मिक मानवतावादी आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के वरिष्ठ एवं कनिष्ट पदाधिकारी, सक्करधरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ दुयम्म निरीक्षक (गुन्हे शाखा) रिषिकेश घाडगे सक्करधरा खुफिया विभाग के अधिकारी मधुकर टुले पंकज कुंभलकर नंदनवन के खुफिया अधिकारी सुनील सरदार उनकी पूरी टीम स्पेशल ब्रांच के सुनील भुजाडे, सक्करधरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी, ताजबाग क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व विभिन्न धर्मगुरुओं का अथक परिश्रम व सफल योगदान और कठोर मेहनत रहीं