देश मे पैट्रोल,डीजल,और बढती मँहगाई के खिलाफ सभी वाम दलों के द्वारा दिनांक 18 जून 2021 को राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के तहत किया जायेगा एक साथ धरना -प्रदर्शन।
राँची/ राम गढ
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,झारखंड राज्य परिषद के सहायक सचिव का0 महेंद्र पाठक ने बयान जारी कर कहा है कि 18 जून 2021 दिन।शुक्रवार को देश मे बढती हुई बेत- हाशा मंहगाई के विरोध मे वाम दलों की ओर से जिसमे सीपीआई,सीपीआई एम, सीपीआई एमएल, एमएसस एवं अन्य की ओर सेसंयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।केंद्र सरकार महामारी मे अवसर तलाशते हुए देश के उद्योगपतियों,पूंजीपतियोँ,एवं आऔधौगिक घरानों को लाभ पहूचाने के लिए लगातार राष्ट्रीय सम्पदा को यथा रेल,सेल, भेल ,कोयला, इस्पात, हवाई अडडे,रेलवे स्टेशनों, सहित कई संपदाओं को बेचा जा रहा है।अंतर्राष्ट्रीय बाजर6मे कच्चे तेल के दामोंमे काफी गिरावट के बाबजूद देश मे डीजल,पैट्रोल के दाम आसमान छु रहे हैं,जिससे सभी तरह केआवश्यक वस्तुओं के दामों मे बढोतरी हुई है। परिणाम यह है कि आम जनता का जीना दूभर हो गया है।केंद्र की मोदी जी की सरकार 07 बर्षों मे नोट बन्दी,जीएसटी , ताला बंदी, के माध्यम से आपातकालीन जैसी स्थिति पैदा कर दी है। लेकिन केंद्र की सरकार अपनी शानो शौकत बढाने के लिए कौडी के भाव मे राष्ट्रीय संपदाओं को बेच रही है।देश मे विदेशी कर्ज बढ रहे है।पुरे झारखंड मे लाखों क्विंटल अनाज के घोटाले हो रहे हैं। केंद्र सरकार की जन
विरोधी नीतियों के कारण देश मे लगातार महंगाई बढ रही है।जिससे आम जनता का जीना दुभर हो चुका है।इसलिए ये विरोध है,सभी जिलों मे कार्यक्रम होंगे।