झारखंड से:—-” दिनांक 26 मई 2021 को , देश को बर्बाद करने वाली मोदी जी की सरकार के7 साल, तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनो एवं मजदूर संगठनो के द्वारा काला दिवस मनाया गया ।”,—–

आज दिनांक 26 मई 2021 को झारखंड मे भा0 क0 पा0 से संबद्ध अखिल भारतीय किसान सभा, एवं केन्द्रीय मजदूर संगठनो(बी0एंम0एस0 को छोडकर) जैसे: इंटक,एटक,एचएमएस,सीटु,एवं इससे संबद्ध सभी ट्रेड यूनियनो ने काला बिल्ला लगाकर,काले झंडे के साथ,लौक-डॉन के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने दफ्तरों,घरों मे काला दिवस मनाया। यह काला दिवस मनाने का आह्वान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति एवं मजदूर संगठनो के केन्द्रीय आह्वान पर किया गया।
ज्ञात हो कि दिल्ली मे चल रहे किसान आन्दोलन के छ:माह पुरेहोने एवं 26 मई को को 7 सरकार पूरे होने का जश्न मनाएगी और्देश के 500 से अधिक किसान संगठनों ,एवं मजदूर स्न्ग्थ्नोन्की ओर से दिल्ली मे चलाए जा रहे किसान विरोधी काला कानून के विरोध मे आन्दोलन के छ:मस भी पुरे होंगे।इसके अलावे मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आन्दोलन चलाए जा रहे हैं,अपने अपने झडे के साथ के साथ नारे लगाये। कोरोना के गाईड लाईन का पालन भी किया गया। मांगें इस प्रकार थी:—
1) कोविड से बचाव के लिये सभी को मुफ्त वेकसीन ।
2) लॉक डॉन से प्रभावित व बेरोजगारों के लिये 6माह मुफ्त राशन व 7500/= रुपये की आर्थिक सहायता दो।
3) तीनों कृषि कानून व बिजली (संशोधन) बिल 2021 को रद्द करो।
4) एम0 एस0 पी0 की गारन्टी के लिये केन्द्रीय कानून बनाओ।
5) 4 लेवर कोड रद्द करो।
6) भारतीय श्रम सम्मेलन का तुरंत आयोजन करो।
7) निजीकरण/ कारपोरेटीकरण की नीति पर रोक लगाओ।
यह कार्यक्रम झारखण्ड के सभी जिलो मे मनाया गया।