कोरोना महामारी में बैंकों में जुट रही भीड़ दो गज दूरी का नहीं रखा जा रहा ख्याल?
गडचिरोली संवाददाता चक्रधर मेश्राम दि. 23 मई, 2021
देसाईगंज मे बहोत सारे बॅक की शाखेचे है. फिर भी लोगो ने कोरोना संक्रमण की चेन तोडे लिए जिला प्रशासन रात दिन मेहनत कर रहा हैं। कोरोना से बचाब के लिए बैंकों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया हैं, जिसके चलते बैंकों में कम भीड़ हो, लेकिन देसाईगंज आईडीबीआई बैंक शाखा में बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते ग्राहकों की भारी भीड़ बैंक के बाहर जुट रही हैं। सोश आईडीबीआई बैंक खाता धारकों को अंदर आने की अनुमति नही दी जारी है, इसके चलते बैंकों में भीड़ हो रही है , बैंक का गार्ड आता है और न मास्क के लिए पूछता है ना सोशल डिस्टेंस रखने के लिए केहै कहेता है।