हेडलाइन

कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट से धुरखेडा जोड़ सडक कीचड़ युक्त

Summary

कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट से धुरखेडा जोड़ सडक कीचड़ युक्त धडाधड फिसल रहे वाहन किचड हटाने की मांग संवाददाता-कोंढाली कोंढाली-से धुरखेडा फाटे तक फोर लेन निर्माण जारी है । यहाँ जारी निर्माण कार्य में विगत 20दिनों से लगातार बारीश के चलते […]

कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट से धुरखेडा जोड़ सडक कीचड़ युक्त

धडाधड फिसल रहे वाहन

किचड हटाने की मांग

संवाददाता-कोंढाली

कोंढाली-से धुरखेडा फाटे तक फोर लेन निर्माण जारी है । यहाँ जारी निर्माण कार्य में विगत 20दिनों से लगातार बारीश के चलते यहां निर्माणाधीन सडक पर पुर्णतः किचड ही किचड होने से यहाँ के फोर लेन निर्माण कार्य से चलाये जा रहे हैं वाहन चालक वाहनों सहीत स्लिप होकर धड़ाधड़ गीरते पड़ते नजर आ रहा है ।

वहीं अतिभार क्षमता के वाहन भी छोटीसी चढायी पर से आगे बढणे के बजाय निचे घसर आतीं है। ऐसे में बडी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

हरियाना- दिल्ली -मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल तहसील के कोंढाली से वर्धा जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 247 के कोंढाली -वर्धा मार्ग टी पाॅईंट से धुरखेडा फाटे तक 500मिटर फोर लेन निर्माण कार्य जारी है । यहाँ जारी निर्माण कार्य में लगती देरी के चलते तथा लगातार जारी अतिवृष्टी के चलते यहां जारी द्वितीय चरण केनिर्माण में मुरूम डालकर घोटाई कि जा रही थी, की इसी बीच 20दिनों से लगातार तेज बारीश में यहां कोंढाली वर्धा टी पाॅईंट पुर्णतः कीचड़ युक्त होने से तथा इस मार्ग से लगभग 35-36गांव तथा संख्या क्र 247 के भारी वाहनों, स्कूली छात्रों के स्कूल बसे, साथ ही यहां शीरमी , सायखोड , गांधी ले आऊट, टीचर काॅलनी, भादे लेआऊट के स्थानीय नागरिकों को पैदल, दो पहीया, तिनपहीया, चार पहीया ता भारी वाहन चालकों को अपने अपने वाहनों के साथ यातायात भी नही कर सकते ऐसी स्थिति निर्माण होने से स्थानिय तथा समिपस्थ ग्रामीण आंचल के नागरिकों द्वारा स्थानीय स्वराज संस्था, लोकनिर्माण विभाग के साथ साथ संबंधीत सडक निर्माण कंपनी के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

इस विषय में इस मार्ग के लोक निर्माण कार्यकारी अभियंता जे ठाकरे से पुंछने पर बताया की फिल हाल तेज बारिश के चलते निर्माण कार्य में व्यवधान निर्माण हो रहा है । फिर भी यहां के मार्ग पर दुरूस्ती कार्य के सुचनायें दे दी गयी है ।

संबधित निर्माण कार्य एजंसी के व्यवस्थापक नरेश चतुर्वेदी से पुंछने पर बताया की यहां कोंढाली वर्धा टी पाॅईंट रोड के फोर लेन निर्माण कार्य में लगातार 20दिनों से जारी तेज बारिश के चलते यहां के अपुर्ण निर्माण कार्य पुर्ण करने में कठिनाई हो रही है । फिर भी 26जुलाई से किचड हटाकर दुरूस्ती करने का कार्य शुरू किया गया है

इस फोर लेन के निर्माण कार्य में जमा किचड हटाकर वाहनों के जाने आने (यातायात)की सुविधा योग्य मार्ग निर्माण कार्य करने की मांग ब्रजेश तिवारी, नितीन ठवले,प्रविण गोडबोले,आकाश गजबे, प्रशांत खंते,आशूतोष माकोडे, प्रमोद वासुदेवराव चाफले,बब्लू बिसेन,अफ़सर हूसेन,आयुष्यमानपांडे,चंद्रशेखर

चरडे,रूपेश बुडकर आदी द्वारा की गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *