BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

कोंढाली -गणतंत्र दिवस के रंग में रंगी- सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने मोहा मन

Summary

संवाददाता-कोंढाली गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कोंढाली नगर के नायब तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत ,पुलिस स्टेशन,वन विभाग, पी एच सी,बैंकों एवं विभिन्न स्कूल,कालेज,बाजार चौक, रिहायशी इलाकों सहित 32स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। जिला परिषद स्कूल के प्रांगण में जिला परिषद […]

संवाददाता-कोंढाली
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कोंढाली नगर के नायब तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत ,पुलिस स्टेशन,वन विभाग, पी एच सी,बैंकों एवं विभिन्न स्कूल,कालेज,बाजार चौक, रिहायशी इलाकों सहित 32स्थानों पर तिरंगा फहराया गया। जिला परिषद स्कूल के प्रांगण में जिला परिषद के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, विविधता में एकता के तहत विभिन्न राज्यों के प्रमुख लोकनृत्य तथा लोक संगीतों तथा देशभक्ती पर *छात्राओं द्वारा *हमहिंदुस्थान के बेटी* जैसे गीते कि प्रस्तुती देकर अभिभावकों तथा दर्शकांना मन मोह लिया.
74वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले की सबसे अधिक छात्र संख्या वाली लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय, आर बी व्यास महाविद्यालय, विभिन्न स्कूलों में जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कोंढाली के नायब तहसीलदार कार्यालय में ना.त राजेंद्र जंवजाल, पुलिस स्टेशन थानेदार पंकज वाघोडे, बाजार चौक में ज्येष्ठ नागरिक शामरावजी कडू,
ग्राम पंचायत में सरपंच केशवराव धुर्वे, आर बी व्यास महाविद्यालय पुर्व प्राचार्या मंदाताई तातोडे, वन परिक्षेत्र कार्यालय रेंजर निशिकांत कापगते पी एच सी तथा जि प स्कूल में जि प सदस्या पुष्पा ताई चाफले, लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय में अध्यक्ष राजेश राठी तथा निजामियां हायस्कूल,इंदीरा हायस्कूल,शासकीय अर्ध शासकिय, सहकारीता कार्यालयों तथा निजी संस्थानों तथा त्रिमूर्ती हायस्कूल (दुधाला) द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने भाषण, कविता,भावगीत, सांस्कृतिक लोक नृत्य, लोकगीत, व्यसन मुक्ती,निष्पक्ष मतदार तथा मतदान जागृती, आत्म सुरक्षा के लिये कराटे के प्रात्यक्षिक आदी की प्रस्तुत की.
आर बी व्यास महाविद्यालय द्वारा देश के लिये शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *