हेडलाइन

काटोल तहसील ने पार कर लिया अर्धशतक काटोल तहसील में कोरोना स्फोट!नगर में 14,ग्रामीणआंचल में42 संक्रमित

Summary

काटोल तहसील ने पार कर लिया अर्धशतक काटोल तहसील में कोरोना स्फोट!नगर में 14,ग्रामीणआंचल में42 संक्रमित प्रा स्वा कचारीसावंगा 22,येनवा -20,ग्रामीण अस्पताल-14 कोंढाली-संवाददाता कोविड 19-के तिसरी लहर का बढता प्रमाण अब ग्रामीण आंचल में भी दिखाई देने लगा है।काटोल तहसील […]

काटोल तहसील ने पार कर लिया अर्धशतक

काटोल तहसील में कोरोना स्फोट!नगर में 14,ग्रामीणआंचल में42 संक्रमित

प्रा स्वा कचारीसावंगा 22,येनवा -20,ग्रामीण अस्पताल-14

कोंढाली-संवाददाता

कोविड 19-के तिसरी लहर का बढता प्रमाण अब ग्रामीण आंचल में भी दिखाई देने लगा है।काटोल तहसील कोरोना स्फोट की ओर बढ गया है ।19जनवरी के जांच में कोरोना ने अर्ध शतक पार कर लिया है। अब आरोग्य विभाग के साथ आम नागरिकों को भी अधिक सावधान और जागरूक रहने की अधिक खबरदारी की आवश्यकता है।

काटोल तहसील में बुधवार 19जनवरी को कोविड प्रतिबंधात्मक जांच के दौरान जांच किये गये मरीजों के जांच में आयी जांच रिपोर्ट के जानकारी केअनुसार काटोल ग्रामीण अस्पताल में 14 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कचारी सावंगा में 22,प्रा. स्वा. केंद्र येनवा-20तथा प्रा. स्वा.केंद्र कोंढाली में (00)- कुल 56 संक्रमित पाये जाने की जानकारी ग्रामिण अस्पताल के अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे,तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ. शशांक व्यव्हारे,डाॅ.अनिल मडावी, डॉ. मानेकर, डाॅ. नारखेड,वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सुधीर वाघमारे, डाॅ.अभिलाष एकलारे, तृणाली गजभिये,वामन चट्टे, राकेश थूलद्वारा,संकेत डफर ,दी गयी है.।

साथ ही कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर 60वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को बुस्टर डोज भी प्रारंभ किये जाने की जानकारी डाक्टर अनिल मडावी द्वारा दी गयी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *