BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

*काटोलनगरपरिषद क्षेत्र में कोव्हिड 19विषाणू का प्रभाव बढा, जिला आपत्ती व्यवस्थापन समिती ध्यान दें* *काटोल नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर सहीत काटाेल में 24  संक्रमित पाये गये*!  *231लोगों का किया गया व्ह्याकसीनेशन*

Summary

काटोल संवादाता :-  काटोल नगर पालिका क्षेत्र समिपस्थ ग्रामिण में  कोव्हीड 19 विषाणु के बढते प्रभाव ने काटोल के नगराध्यक्ष, सत्ता दल नेता तथा उनके पत्नी तक को अपने संक्रमण के कपडे में ले लिया. काटोल नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर सहीत आज24 […]

काटोल संवादाता :-  काटोल नगर पालिका क्षेत्र समिपस्थ ग्रामिण में  कोव्हीड 19 विषाणु के बढते प्रभाव ने काटोल के नगराध्यक्ष, सत्ता दल नेता तथा उनके पत्नी तक को अपने संक्रमण के कपडे में ले लिया. काटोल नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर सहीत आज24 संक्रमित रूग्ण पाये गये है. 03मार्च को52एंटीजन रेपिट टेस्ट तथा 47आर टि पी सी आर टेस्ट कूल 99 रूग्णों की जांच की गयी जिसमें 12एंटीजन टेस्टिंग तथा एक आर टि पी सी आर टेस्ट में 12 कूल 24 संक्रमित पाये गये.

, काटोल शहर आज ऐंटीजन टेस्ट में 12 तथा आरटीपीसीआर में 12 एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है इसमे सरस्वती नगर03, राठी ले आऊट 01, पंचवटी 02, जानकि नगर 02, लक्ष्मी नगर-01,आय यु डि पी -03 धवड ले आऊट 01, रेल्वे स्टेशन 02, तारबजार-03,,चांडक नगर-04,कुणबीपुरा-01, राऊतपुरा 01 कोव्हिड 19 कोरोना के 24 बाधित संक्रमितों की पेशन्ट पुष्टि हुई है , काटोल नगराध्यक्ष वैशाली ठाकूर ने अपील किया है की उनके संपर्क में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष संपर्क में आने वालों ने अपनी कोव्हिड 19विषाणू के संक्रमण की जांच करवा लें!
साथ ही समिपस्थ खानगाव में 01 की संक्रमित मिलने की जानकारी डॉ दिनेश डवरे
डॉ नरेंद्र डोमकी, डॉ सुधीर वाघमारे इन्होंने दी है
*231लोगों का व्ह्याकसीनेशन*
( आज काटाेल शहर ग्रामीण अस्पताल में सरकार द्वारा जारी किए गए जेष्ठ नागरीक 60 वर्ष की आयु के उपरांत तथा जिन लोगों को कोई ना कोई बिमारी से लड़ाई लड रहे उनके 204लोगों को तथा 27फ्रंट लाईन वर्कर्स कुल- 231लोगों को टिकाकरण किया गया है. ए कोरोना वैक्सीन टिका करन निशुःल्क लगाये जाने की जानकारी डाक्टर नरेंद्र डोमके द्वारा दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *