कांग्रेस कमिटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथी पर आदरांजली…….. शासकीय वैधकीय महाविद्यालय बाई गंगाबाई में फल वितरण एवं मास्क वितरण किया गया……

गोंदिया :- विभागीय संवाददाता चक्रधर मेश्राम.दि. 22 मई.2021:-
स्थानीय गोंदिया स्थित काँग्रेस कमिटी कार्यालय शहीद भोला भवन में दिनांक 21 मई 2021 को दोपहर 12 बजे अपने भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का स्मृति दिन पर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान कर उन्हें याद करके मनाया गया…… स्मृति दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ एन. डी. किरसान, प्रमुख उपस्तिथी में प्रदेश कांग्रेस सचिव विनोद जी जैन, अमर वराडे, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग परवेज बेग जिला कांग्रेस महासचिव एड. योगेश अग्रवाल बापू, युवा नेता अशोक गप्पू गुप्ता,जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस जितेश राणे, जिलाध्यक्ष ओ. बी. सी. आघाडी जितेंद्र कटरे, आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे । सर्वप्रथम सभी उपस्थित कांग्रेस जनो ने राजीव गांधी के तैलचित्र पर पुष्प एवं पुष्पमाला अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की , उसके पश्चात सभी कांग्रेस जन गोंदिया स्थित बाई गंगाबाई स्त्री रुग्णालय जाकर सभी मरीजो को एवं उनके परिजनो को फल एवं मास्क का वितरण बाई गंगाबाई के अधीक्षक डॉ. सागर सोनारे, डॉ गौरव बग्गा, डॉ गरिमा बग्गा एवं अन्य गंगाबाई के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके सहयोग से किया। स्मृति दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस के दिलीप गौतम, गंगाराम बावनकर, नीलम हलमारे, गुड्डा लिल्हारे, सचिन मेश्राम, राजकुमार (पप्पू) पटले, राजीव ठकरेले, लोकनायक रहांगडाले, विक्की नागफ़ासे, योगराज पाचे एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।