महाराष्ट्र हेडलाइन

*अब!टीकाकरन अपने क्षेत्र में* *शनिचरा वार्ड के लिये ग्रा प में टीकाकरन* *शेष लाभार्थी टीकाकरण का शत-प्रतिशत लाभ उठायें* *कोंढाली 936 और दुधला-49 लाभार्थी शेष*

Summary

संवाददाता-कोंढाली वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। यह टीकाकरण वर्तमान में 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को दिया जा रहा है। जब […]

संवाददाता-कोंढाली
वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। यह टीकाकरण वर्तमान में 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को दिया जा रहा है। जब की 18से 44आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण अगले आदेश तक बंद किया गया है.
कोंढाली में 22मई तक 1061लाभार्थी शेष बचे थे. इस लिये ग्रा प कोंढाली द्वारा जनजागृती कर 24मई कोंढाली के ग्रा प में टीकाकरन का कॅम्प लगाया गया था. जिसमें 111लाभार्थीयों ने टीकाकरन लाभ लिया तथा प्रा स्वा केंद्र में 11लाभार्थी कुल122लाभार्थीयों को टीका लगाया गया यह जानकारी कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास, ग्रा प के सभी ग्रा प सदस्यों के साथ बी डीओ संजय पाटील, तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे , स्वास्थ अधिकारी डाक्टर जयश्री वाळके, अश्विनी दातीर, सुहास मोरे द्वारा दी गयी है. टीकाकरन के शेष बचे लाभार्थीयों द्वारा टीके का लाभ लेने की अपील ग्राम प पदाधिकारी, सही सदस्य तथा ग्राम विकास अधिकारी दिलिप सिंह राठोड ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *