BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र

अतंरराष्ट्रीय हिदुं परिषद/राष्ट्रीय बजरगं दल के और से निदर्शन-प्रदर्शन

Summary

बल्लभगढ़:- बल्लभगढ़ में लव जिहाद की घटना को लेकर आज विदर्भ के अनेक जगहो पर निषेध मनाकर जिल्हाधिकारी एवमं तहशिल कार्यालय मे निवेदन दिऐ गऐ बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू बेटी को जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया और […]

बल्लभगढ़:- बल्लभगढ़ में लव जिहाद की घटना को लेकर आज विदर्भ के
अनेक जगहो पर निषेध मनाकर जिल्हाधिकारी एवमं तहशिल कार्यालय मे निवेदन दिऐ गऐ

बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू बेटी को जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उस बेटी को गोली मार दी हत्या करके बदमाश तौसीफ रेहान फरार हुआ, देश में नियमित लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं देश का कोई भाग अछूता नहीं है इस अपराधिक कृत्य की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि अभिलंब लव जिहाद पर केंद्रीय कानून बनाए और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र डायल करके फांसी की सजा दें।

दिलीप भुयार
पश्चिम नागपूर प्रतिनिधी
9503309676

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *