परसमनिया अस्पताल बदहाल व्यवस्था की बया करतीं तस्वीर
यहाँ हमेशा कर्मचारी अधिकारी नदारद रहने के आदी हो गए हैं डॉक्टर प्रशांत यादव कभी अस्पताल नहीं आते और न ही कर्मचारी सिर्फ सलमा बेगम नर्स द्वारा अस्पताल का ताला खोला जाता है जब अस्पताल की रिपोर्टटिंग पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क के रिपोर्टर विमल यादव द्वारा रिपोर्टटिंग की गई तो सच्चाई सामने आ गई सलमा बेगम नर्स द्वारा झूठी सफाई दी जा रही थीं न तो कोई कर्मचारी लिखित स्वीकृति अवकाश में नहीं थे जब सबूत माँगा गया तो वहाँ कोई सबूत सलमा बेगम नर्स द्वारा नहीं दिया गया विमल यादव तहसील उचेहरा न्यूज रिपोर्टर पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क