ग्राम पंचायत परसमनिया में ग्राम सभा की बैठक में सिटिजन में दी जाने वाली सेवाओ के सिटिजन चार्टर को अंतिम रूप देने संबंधी निर्णय किया जाना है पी सी ओ पुष्पेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत परसमनिया में निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा की और जानकारी दी
ग्राम पंचायत परसमनिया में ग्राम सभा की बैठक में सिटिजन में दी जाने वाली सेवाओ के सिटिजन चार्टर को अंतिम रूप देने संबंधी निर्णय किया जाना है पी सी ओ पुष्पेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत परसमनिया में निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा की और जानकारी दी 1 जन्म प्रमाण पत्र जारी करना 2 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना 3 विवाह प्रमाण पत्र जारी करना 4 जाति प्रमाण पत्र जारी करना 5 पात्रता परची जारी करना 6 प्रधानमंत्री आवास का आवेदन आदि सभी बिषयो पर जानकारी ग्राम सभा की बैठक में दी गई ग्राम पंचायत उपस्थिति सदस्य श्री सुंदरलाल यादव, मोतीलाल दाहिया, प्रेम लाल दाहिया, मदन लाल यादव, सुनील कुमार दाहिया, संतोष बाई कोल, हीरालाल दाहिया, राम किशोर दाहिया आदि व्यक्ति बैठक में शामिल रहे विमल यादव की खास रिपोर्ट