उचेहरा तहसील लोक सेवा केन्द्र में अवैध वसूली भ्रष्टाचार की बया करतीं तस्वीर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रकम वसूली करते लोकसेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं
उचेहरा तहसील लोक सेवा केन्द्र में अवैध वसूली भ्रष्टाचार की बया करतीं तस्वीर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रकम वसूली करते लोकसेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं जाति,निवास, आय, राजस्व संबंधी कार्य लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से कार्य किया जाता है उचेहरा निवासी श्री निरंजन प्रजापति बताते हैं कि उन्होंने राजस्व संबंधी आबादी पटटा के लिए आवेदन लोक सेवा केन्द्र में किया था जिसकी पावती सादे कागज में दी गई उसमें ली गई राशि नहीं लिखी जाती और कम्प्यूटर वाली पावती लोक सेवा केन्द्र में आवेदको को नहीं दीं जाती जिससे आवेदको से अवैध वसूली की जा रही है निरंजन प्रजापति ने sdm महोदय श्री मान धीरेन्द्र सिंह से शिकायत की विमल यादव की खास रिपोर्ट