नागपुर

*आओ! फिर!! स्कूल चले हम* *16 महीने 22जुलाई को बज़ी स्कूलों की घंटी* *कोविड19के नियमावली का पालन करना होगा पालन* *विद्यार्थ्यीयों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता* “””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

Summary

*आओ! फिर!! स्कूल चले हम* *16 महीने 22जुलाई को बज़ी स्कूलों की घंटी* *कोविड19के नियमावली का पालन करना होगा पालन* *विद्यार्थ्यीयों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता* “”””””””””””””””””””””””””””””””””””””” संवाददाता-कोंढाली कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पिछले 16महीने से स्कूल बंद थे। लेकिन […]

*आओ! फिर!! स्कूल चले हम*
*16 महीने 22जुलाई को बज़ी स्कूलों की घंटी*
*कोविड19के नियमावली का पालन करना होगा पालन*
*विद्यार्थ्यीयों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता* “””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
संवाददाता-कोंढाली
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पिछले 16महीने से स्कूल बंद थे। लेकिन राज्य सरकार ने निर्देशानुसार 22जुलाई से कक्षा 08 से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू की गयी है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पिछले 16 महीने से स्कूल बंद थे।स्थानिय स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के अनुसार विगत 08जून के बाद अब तक कोविड संक्रमित नही मिलने के चलते
राज्य सरकार के दिशा- निर्देशानुसार 22जुलाई से कोंढाली के माध्यमिक तथा कनिष्ठ महाविद्यालय कक्षा 08 से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू की गयी है।
स्कूलों को दो शुरू करने के पहले स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के निर्देश के बाद अभिभावकों ने स्कूलों में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के तहत शिक्षा विभाग ने भी स्कूल खोलने के लिए पूरी शासन-प्रशासन के नियमावली का पालन कर
स्कूलों को शुरू करने के पहले स्थानीय स्वराज्य संस्था (ग्रा.प,-स्वास्थ विभाग तथा अभिभावकों की मंजूरी प्राप्त होने के बाद ही यहां की माध्यमिक स्कूलों को शुरू किया जाने की जानकारी प्रधानाचार्यों द्वारा दी गयी है।
*कक्षा कक्ष में बैठेंगे 20 विद्यार्थी*
कक्षाओं में कक्षा क्षमता से 20 विद्यार्थियों को बैठाने के बाद कक्षा शिक्षण करवाने के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए है। स्कूल खोलने की पूर्व तैयारी के तहत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किए जाने के निर्देश विभाग ने जारी किए हैं। अभिभावकों की सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे। स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया गया है। स्कूलों की पढाई साढे तिन से चार घंटे के पढ़ाई मे पांच पिरियेड होंगे!लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा आठ से बाहर कक्षा तक 210छात्रों ने उपस्थिती दर्शायी.

*इन बिंदुओं की होगी सख्ती से पालना*
विद्यार्थियों के आगमन और प्रस्थान का समय अलग-अलग रखा जाएगा, ताकि आने और जाने के समय भीड़ नहीं हो। स्कूल खुलने से पहले बैठक व्यवस्था नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। जिससे विद्यार्थी तय सीट पर ही बैठ सके। कोई भी विद्यार्थी पेन, नोटबुक व किताब दूसरे विद्यार्थी से साझा नहीं कर सकता। विद्यार्थी अपने कक्ष में ही भोजन करेंगे जहां तक हो सके अपनी पानी की बोतल भी विद्यार्थी स्वयं लेकर आएंगे। स्टाफ और विद्यार्थियों को मास्क लगाकर ही रहना होगा। बिना मास्क स्कूल में प्रवेश वर्जित रहेगा। स्कूलों में हर समय अतिरिक्त मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराइड घोल और सेनेटाइजर उपलब्ध रखे जाएंगे।
*बीमारी से पीडि़त विद्यार्थियों के लिए रहेगी ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था*
स्कूल खुलने संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत 08 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी बड़ी भूमिका रहेगी। यदि विद्यार्थी बीमार हैं तो अभिभावक किसी भी स्थिति में उन्हें स्कूल न भेंजे। बीमारी के कारणों से स्कूल न आने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण व अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था रहेगी। पहली से सातवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अलग से विभागीय निर्देश जारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *